

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में रविवार सुबह तीन मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में रविवार सुबह तीन मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये।
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के मुताबिक मुस्तफाबाद में बाबू नगर चाने वाली गली में एक घर ढहने की घटना के संबंध में तड़के पांच बजकर पांच मिनट पर जानकारी मिली।
इसके बाद दमकल अधिकारी तीन दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर उन्होंने देखा कि एक तीन मंजिला इमारत ढह गई है और कई लोग उसके मलबे के नीचे दबे हुए हैं।
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दमकलकर्मियों ने बचाव एवं बचाव अभियान शुरू किया और चार लोगों को मलबे के ढेर से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। (वार्ता)
No related posts found.