RBI: भारतीय मुद्रा को लेकर आरबीआई का बड़ा बयान, कहा- नहीं हटेंगे महात्मा गांधी के चित्र वाले नोट

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि महात्मा गांधी के चित्र वाले वर्तमान मुद्रा और बैंक-नोट को दूसरों के चित्र वाले नोट के साथ बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 June 2022, 6:22 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ल :  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि महात्मा गांधी के चित्र वाले वर्तमान मुद्रा और बैंक-नोट को दूसरों के चित्र वाले नोट के साथ बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

इसने उन रिपोर्टों का खंडन किया जिसमें दावा किया गया था कि आरबीआई मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव पर विचार कर रहा था।केंद्रीय बैंक ने एक बयान में इस तरह की चर्चाओं के बारे में एक बयान में स्पष्ट किया  मीडिया में कुछ जगह ऐसी खबरें दिखी हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी के चित्र वाली वर्तमान मुद्राओं और बैंक नोटों को बदल कर उसकी जगह अन्य लोगों के चित्रवाले नोट और मुद्रा लाने का विचार कर रहा है। यह ध्यान दिया जाए कि रिजर्व बैंक का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.