आम आदमी पार्टी का दावा- सीबीआई की तरह ईडी ने भी सिसोदिया को दी क्लीन चिट
आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की तरह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी । पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की तरह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी।‘
यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटेन की नई पीएम लिज ट्रस को दी बधाई, जानिये क्या कहा
यह भी पढ़ें |
Delhi Excise Policy:दिल्ली आबकारी मामले में ईडी के छापे, आप का सिसोदिया को एजेंसी से क्लीन चिट मिलने का दावा
आप’ के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में यहां कहा,“ कुछ सप्ताह पहले सीबीआई ने श्री सिसोदिया के घर 14 घंटे तक छापेमारी की । उसमें सीबीआई को कुछ भी नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: दिल्ली सीएम केजरीवाल ने स्कूलों के लिए पीएम मोदी से की ये नई अपील
यह भी पढ़ें |
Delhi Excise Policy: सुप्रीम कोर्ट आबकारी नीति में फंसे मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई को सहमत
इसके अलावा छह घंटे तक पूछताछ की। जिसमें उपमुख्यमंत्री ने सभी सवालों के जवाब दिए। सीबीआई ने अपने ही अधिकारी के ऊपर श्री सिसोदिया को झूठा फंसाने के लिए दबाव बनाया।
कई मीडिया हाउस ने प्रकाशित किया कि शराब मामले की जांच से जुड़े सीबीआई के एक अधिकारी ने आत्महत्या की। उस अधिकारी ने आत्महत्या कर ली और सीबीआई ने मना कर दिया कि वह अधिकारी तो इस मामले में काम ही नहीं कर रहे थे। (वार्ता)