कन्हैया पर लगे आरोप के बाद कपिल सिब्बल बोले.. खत्म किया जाए देशद्रोह कानून
कन्हैया पर लगे देशद्रोह के आऱोप के बाद के बाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का बयान आया है, उन्होने कहा है कि देश से देशद्रोह के कानून को खत्म कर दिया जाए। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने देशद्रोह से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए को खत्म करने की पैरवी करते हुए बुधवार को कहा कि वर्तमन में इस औपनिवेशिक कानून की जरूरत नहीं है।
Kapil Sibal, Senior Congress leader: There is no need for a sedition law in today's times, it is a colonial law. Many who merely speak or tweet against the Government have sedition charges imposed against them, it is being misused by Centre just to keep citizens in check pic.twitter.com/27Lmun5y8g
— ANI (@ANI) January 16, 2019
यह भी पढ़ें |
इस बार सावन में भगवान शिव की भक्तों पर रहेगी विशेष कृपा, विधिवत पूजन से पाएं मनोवांछित फल
उनका यह बयान उस वक्त आया है जब जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में दो साल पहले हुई कथित नारेबाजी के मामले में दिल्ली पुलिस ने हाल ही में कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है जिसमें धारा 124ए भी लगाई गयी है।
सिब्बल ने ट्वीट किया, 'देशद्रोह के कानून (आईपीसी की धारा 124ए) को खत्म किया जाए। यह औपनिवेशिक है।
Scrap sedition law (section 124A,IPC) , a colonial hangover
Real sedition is when those in power manipulate institutions , misuse the law , breach peace and security by inciting violence
Punish them in 2019
Sarkar badlo Desh bachaoयह भी पढ़ें | शिवरात्रि पर भगवान शिव के जलाभिषेक से धन और सुख की होती है प्राप्ति
— Kapil Sibal (@KapilSibal) January 16, 2019
उन्होंने कहा असली देशद्रोह तब होता है जब सत्ता में बैठे लोग संस्थाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं, कानून का दुरुपयोग करते हैं, हिंसा भड़काकर शांति एवं सुरक्षा की स्थिति खराब करते हैं।
सिब्बल ने कहा इन लोगों को 2019 (लोकसभा चुनाव) में दंडित करिये। सरकार बदलो, देश बचाओ।