Jahangirpuri Violence Video: देखिये जहांगीरपुरी हिंसा का वीडियो, अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में, गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों का थाने पर हंगामा

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में कल शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के बाद अब आज जहांगीरपुरी इलाके में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इस बीच हिंसा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में कल शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर बड़ा बवाल हो गया था। जहांगीरपुरी हिंसा से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस के हाथ ऐसे लगभग 100 वीडियो लगे हैं, जिनके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। दिल्ली पुलिस का कना है कि हिंसा के दूसरे दिन जहांगीरपुरी इलाके में आज स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इस बीच गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों द्वारा थाने के बाहर हंगामा किये जाने की भी खबरें हैं। 

जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही फायरिंग करने वाले आरोपी को भी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। शोभायात्रा में फायरिंग के आरोपी की पहचान असलम उर्फ खोडू के रूप में की गई, जिसके खिलाफ जहांगीरपुरी थाना में 2020 के एक मामले में आईपीसी की धारा 324/188/506/34 के तहत केस दर्ज किया गया था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि जिसे गिरफ्तार किया गया है, वह आदतन अपराधी है। 

जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के दोरान हिंसा मामले में आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और वहां बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है। 

शनिवार को हिंसा में 8 पुलिसकर्मियों और 1 नागरिक सहित 9 लोग घायल हो गए थे। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। एक सब-इंस्पेक्टर को गोली भी लगी है, उनकी हालत स्थिर है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही और गिरफ्तारी की जाएगी। जहांगीरपुरी हिंसा में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, जहांगीरपुरी हिंसा प्रभावित क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है।










संबंधित समाचार