IFS Gopal Baglay: गोपाल बागले होंगे ऑस्ट्रेलिया में भारत के अगले उच्चायुक्त, जानिये उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

भारतीय विदेश सेवा के सीनियर अधिकारी गोपाल बागले को ऑस्ट्रेलिया में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोपाल बागले, IFS अधिकारी
गोपाल बागले, IFS अधिकारी


नई दिल्ली: 1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी गोपाल बागले को ऑस्ट्रेलिया में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। इस बात की जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को दी।


1) डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मई 2020 से बागले श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे 2017 से प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त थे। 

2) बागले ने नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय में विभिन्न पदों पर भी कार्य किया है, जिसमें मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता, संयुक्त सचिव (पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान) प्रभाग, विदेश मंत्री कार्यालय में निदेशक और संयुक्त राज्य अमेरिका में निदेशक शामिल थे। वे राष्ट्र प्रभाग और उप सचिव पूर्वी और मध्य यूरोप की जिम्मेदारी संभालते थे।

3) गोपाल बागले ने पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायुक्त (2011-14), भारतीय दूतावास, नेपाल में प्रेस, सूचना और संस्कृति के सलाहकार (2005-08) और 1994-2002 तक यूक्रेन में अन्य राजनयिक पदों पर भी कार्य किया है। 

4) ये रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्रीधारक हैं तथा हिंदी, उर्दू, संस्कृत, अंग्रेजी, यूक्रेनी, रूसी और नेपाली भाषाएँ जानते हैं।










संबंधित समाचार