दिल्ली की आप सरकार को फिर झटका, पद से हटाये गये 9 सलाहकार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में आये दिन केजरीवाल सरकार और दिल्ली के एलजी के बीच टकराव की खबरें आती रहती हैं। ऐसा ही मामला फिर एक बार सामने आया है। दिल्ली सरकार के 9 सलाहकारों को दिल्ली के एलजी ने पद से हटा दिया है।

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: दिल्ली में आये दिन केजरीवाल सरकार और दिल्ली के एलजी के बीच टकराव की खबरें आती रहती हैं। ऐसा ही मामला फिर एक बार सामने आया है। दिल्ली सरकार के 9 सलाहकारों को दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने पद से हटा दिया है। इस पर एलजी अनिल बैजल ने तर्क दिया कि इन सलाहकारों की नियुक्ति गृह मंत्रालय की मंजूरी लिए बगैर  की गयी। इसीलिए सलाहकारों को पद से बेदखल किया गया है।

दिल्ली सरकार की तरफ से दलील दी गई है कि फरवरी 2015 में उपराज्यपाल आवास से इन सलाहकारों की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन आया था, जिसके तहत इन सभी की नियुक्ति की गई थी। फिल्हाल अभी इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री का अभी तक कोई बयान नही आया है।

जिन सलाहकारों को आज उनके पद से हटाया गया है, उनके नाम इस प्रकार है -अतिशी मर्लेना, राघव चड्ढा, अरुणोदय प्रकाश, अमरदीप तिवारी, राम कुमार झा, प्रशांत सक्सेना, समीर मल्होत्रा, दिनकर, अदीब शामिल हैं।
 










संबंधित समाचार