राजधानी दिल्ली के राज पार्क के गोदाम में लगी आग
राज पार्क इलाके में बुधवार तड़के एक गोदाम में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के राज पार्क इलाके में बुधवार तड़के एक गोदाम में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली: शालीमार बाग के मकान में लगी आग, 3 महिलाओं की मौत
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें तड़के तीन बजकर चार मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और तुरंत ही दमकल की 24 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग नजदीक स्थित दो अन्य कारखानों में भी फैल गई थी। आग पर सुबह करीब छह बजकर 50 मिनट पर काबू पा लिया गया।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया कि आग शॉर्ट-सर्किट होने के कारण लगी।
यह भी पढ़ें |
Fire Accident: नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय के कमरे में लगी आग, कोई हताहत नहीं
उन्होंने बताया कि जूतों को साफ करने के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ रसायन गोदाम में रखे थे। घटना के समय केवल गोदाम का सुरक्षा कर्मी मौके पर मौजूद था। (भाषा)