राजधनी दिल्ली में कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी आग काबू

कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल इलाके में शुक्रवार तड़के एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 July 2022, 3:12 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल इलाके में शुक्रवार तड़के एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक आज करीब साढ़े पांच बजे एक रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली।

सूचना मिलने के बाद दमकल की छह गाड़ियां आग को काबू करने के लिए मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और उसे कूलिंग की प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि रेस्तरां के अंदर लकड़ी के फर्नीचर में आग लगी थी जिसे बुझा दिया गया है।

गौरतलब है कि कल तड़के मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके के एक होटल में भी आग लगने की खबर मिली थी। आग लगने के दौरान करीब 10 लोगों को हाेटल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।इस मामले में जांच की जा रही थी।  (वार्ता)

Published : 

No related posts found.