Delhi: मुखर्जी नगर के कोचिंग संस्थान में लगी आग, रस्सी से उतरते चार छात्र जख्मी, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में बृहस्पतिवार को एक कोचिंग संस्थान में आग लग गई। इस घटना में चार छात्र जख्मी हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुखर्जी नगर में आग से बचने के लिये रस्सी के नीचे उतरते छात्र
मुखर्जी नगर में आग से बचने के लिये रस्सी के नीचे उतरते छात्र


नयी दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में बृहस्पतिवार को एक कोचिंग संस्थान में आग लग गई। मुखर्जी नगर में बिजली के तार में आग लगी। आग से बचने के लिये कई छात्र रस्सी के सहारे नीचे उतरे। इस दौरान 4 छात्रों के जख्मी होने की खबर है। 

आग से बाचव के लिये रस्सी के सहारे नीचे उतरते छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमे एक छात्रा ऊंचाई से नीचे गिरता दिख रहा है।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर मिली और दमकल की कुल 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दमकल विभाग ने बचाव कार्य का एक वीडियो साझा किया है जिसमें दमकलकर्मी लोगों, ज्यादातर छात्रों को खिड़कियों से निकालते दिख रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि आग बुझाई जा रही है और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।










संबंधित समाचार