Jaishankar: विदेश मंत्री जयशंकर का दो दिवसीय उज्बेकिस्तान यात्रा कल से शुरू, जानें पूरी डीटेल

विदेश मंत्री एस जयशंकर बृहस्पतिवार से उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 July 2022, 3:13 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  विदेश मंत्री एस जयशंकर बृहस्पतिवार से उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। इस दौरान वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे।

एससीओ की बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी, रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव और उनके पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो के भी शामिल होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि जयशंकर एससीओ के सदस्य राष्ट्रों के अपने कुछ समकक्षों (जिसमें वांग और लावरोव शामिल हैं) के साथ द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं।

जयशंकर की यात्रा की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि एससीओ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में, सितंबर में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन पर बातचीत होगी। समरकंद में 15-16 सितंबर के बीच एससीओ शिखर सम्मेलन आयोजित होगा।

इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्बेकिस्तान जा सकते हैं।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “विदेश मंत्री एस जयशंकर 28-29 जुलाई के बीच उज्बेकिस्तान की यात्रा करेंगे। वह उज्बेकिस्तान गणराज्य के कार्यवाहक विदेश मंत्री व्लादिमीर नोरोव के आमंत्रण पर एससीओ विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भाग लेने जाएंगे।”

बयान में कहा गया, “इस बैठक में, समरकंद में 15-16 सितंबर के बीच राष्ट्राध्यक्षों की परिषद के सम्मेलन के लिए तैयारी पर चर्चा की जाएगी। (भाषा)

Published : 

No related posts found.