Yakub Qureshi Arrested: बसपा नेता और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसका बेटा गिरफ्तार, 9 माह से थे फरार, पढ़िये पूरी स्टोरी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उसके बेटे को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। याकूब कुरैशी पर यूपी पुलिस ने इनाम रखा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 January 2023, 11:34 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बसपा नेता और 50 हजार के इनामी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान कुरैशी को बीती रात पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। 9 माह से फरार चल रहे याकूब को दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र से शुक्रवार रात करीब दो बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस की टीम दोनों को लेकर दिल्ली से मेरठ के लिए रवाना हो चुकी है।

पुलिस के मुताबिक याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान कुरैशी को चांदनी महल थाना क्षेत्र से एक गेस्ट हाउस के अंदर गिरफ्तार किया गया। दोनों पर एक सप्ताह पहले ही मेरठ पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। इनाम घोषित होने के बाद याकूब कुरैशी और उसके बेटे की तलाश में सिविल पुलिस के अलावा एसटीएफ को भी लगाया गया था। 

यूपी के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के साथ ही सात लोगों पर खरखौदा के अलीपुर स्थित अल फहीम मैट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड में बिना अनुमति के मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग के मामले में मेरठ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा किया था। इनमें पूर्व कुरैशी की पत्नी और दोनों बेटों के नाम भी शामिल थे। 

पुलिस ने मेरठ के थाना खरखौदा में 31 मार्च 2022 को याकूब के बेटे इमरान की अलीपुर खरखोदा स्थित अल फहीम मैट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट फैक्ट्री में दबिश दी और वहां अवैध रूप से मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग पकड़ी गई थी। तब पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, उनके बेटे फिरोज, इमरान के साथ कुल 17 आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 

Published : 
  • 7 January 2023, 11:34 AM IST

Related News

No related posts found.