भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश को लिखा पत्र, कही ये बातें

भाजपाके प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश को पत्र लिख कर कहा है पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 July 2022, 5:53 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश को पत्र लिख कर कहा है कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा नेताओं एवं उनके परिवारों के विरुद्ध विद्वेष के कारण राजनीतिक विमर्श की मर्यादा तार-तार कर रही है और अगर कांग्रेस नेताओं की बदजुबानी और अशोभनीय वक्तव्यों को लेकर अदालत का रुख किया तो कांग्रेस के सारे के सारे नेता अदालतों के चक्कर काटते फिरेंगे।

 शुक्ला ने पत्र को ट्वीटर पर भी जारी कर दिया। उन्होंने पत्र में लिखा, “आपके द्वारा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को एक पत्र लिखा गया है। इस पत्र को पढ़ कर साफ ज्ञात होता है कि उक्त पत्र संदर्भित बहस को पूरी तरह से देखे बिना ही लिखा गया। 23 जुलाई 2022 को उक्त बहस में कांग्रेस के प्रवक्ता द्वारा भारत सरकार की महिला मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी और उनकी 18 वर्षीय पुत्री की अनावश्यक ढंग से सार्वजनिक रूप से अवमानना की जा रही थी। उससे राजनीतिक विमर्श की मर्यादा तार-तार हो रही थी।

कांग्रेस पार्टी विद्वेषवश एक परिवार को जिस तरह से क्षुद्र राजनीति में घसीट रही है, वह राजनीतिक अपसंस्कृति का प्रमाण है। इस तरह की हरकतें कांग्रेस नेता आए दिन करते रहते हैं। चूंकि आपको कांग्रेस की मीडिया का प्रभार नया-नया मिला है, इसलिए तथ्यों से अवगत कराने के लिए यह पत्र आपको प्रेषित करना आवश्यक है। (वार्ता)

Published : 
  • 25 July 2022, 5:53 PM IST

Related News

No related posts found.