Site icon Hindi Dynamite News

होटलकर्मी ने किया नीदरलैंड की महिला पर हमला, एन मौके पर इस फरिशतें बचाई जान

गोवा में नीदरलैंड की एक महिला पर्यटक को एक होटलकर्मी के हमले से बचाने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति को उसकी बहादुरी के चलते सभी तबकों से प्रशंसा मिल रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
होटलकर्मी ने किया नीदरलैंड की महिला पर हमला, एन मौके पर इस फरिशतें बचाई जान

पणजी: गोवा में नीदरलैंड की एक महिला पर्यटक को एक होटलकर्मी के हमले से बचाने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति को उसकी बहादुरी के चलते सभी तबकों से प्रशंसा मिल रही है।

राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान नि:स्वार्थ कार्य के लिए यूरिका डायस नामक व्यक्ति की सराहना की और कहा कि इससे पता चलता है कि तटीय राज्य में स्थानीय लोग बुनियादी तौर पर मदद करने वाले लोग हैं।

डायस 29 और 30 मार्च की मध्य रात तब नीदरलैंड की महिला पर्यटक को बचाने पहुंचे जब होटल के एक कर्मचारी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

खुंटे ने पुलिस अधीक्षक (उत्तर) निधिन वलसन के नेतृत्व में पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की भी प्रशंसा की, जिसने शिकायत दर्ज होने के एक घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया।

महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया कि होटल परिसर में उसके द्वारा किराए पर लिए गए तंबू में 25 से 30 साल की उम्र का एक अज्ञात व्यक्ति जबरदस्ती घुस गया और जब वह चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसे पकड़ने की कोशिश की तथा धमकी दी।

महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि जब एक स्थानीय व्यक्ति उसे बचाने आया तो हमलावर भाग गया। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह फिर चाकू के साथ लौटा और उस पर तथा उसे बचाने वाले व्यक्ति पर हमला कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version