Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में प्रतिष्ठित पत्रकार की भी मौत

डीएन ब्यूरो

नेपाल के पोखरा में हुए यति एयरलाइंस के विमान हादसे में मारे गए 68 लोगों में नेपाल के प्रतिष्ठित पत्रकार त्रिभुवन पौडयाल भी शामिल हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नेपाल के पोखरा में रविवार को हुआ विमान हादसा
नेपाल के पोखरा में रविवार को हुआ विमान हादसा


काठमांडू:  पोखरा में हुए यति एयरलाइंस के विमान हादसे में मारे गए 68 लोगों में नेपाल के प्रतिष्ठित पत्रकार त्रिभुवन पौडयाल भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि रविवार को पोखरा के नव-निर्मित हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान यति एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसपर चालक दल और यात्रियों सहित कुल 72 लोग सवार थे। यह नेपाल में पिछले 30 वर्षों में हुआ सबसे भयावह विमान हादसा था।

पौडयाल (37) फेडरेशन ऑफ नेपाली जर्नलिस्ट (एफएनजे) की केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे।

पौडयाल के शव की पहचान हो गई है।

एफएनजे ने एक बयान जारी कर उनकी मृत्यु पर शोक जताया है।

बयान में संगठन ने कहा है, ‘‘उनकी मृत्यु से नेपाली पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।’’

पोखरा के रहने वाले पौडयाल स्थानीय अखबार, एफएम रेडियो और टीवी चैनल सहित कई मीडिया संस्थानों से जुड़े हुए थे।

उनके परिवार में उनकी मां, पत्नी और बेटा है।










संबंधित समाचार