महराजगंज: एसएसबी जवान ने आठ लाख रुपये की नेपाली करेंसी के साथ एक युवक को धर दबोचा
आठ लाख रुपये की नेपाली करेंसी के साथ एक नेपाली युवक को एसएसबी के जवान ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में व्यक्ति से पता चला उसका नाम जयप्रकाश चौधरी पुत्र पीताम्बर चौधरी है। वह नवलपरासी नेपाल का रहने वाला है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
महराजगंज: चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। उसी के साथ भारत-नेपाल सीमा पर 50 हजार भारतीय रुपये और 72 हजार नेपाली रुपये से अधिक को लाना ले जाना मना कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
भारत से नेपाल जाने के नियमों में हुआ बदलाव, पढ़ें अब कैसे मिलेगी एंट्री और क्या हो सकती हैं कठिनाइयां
शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे भारत-नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 505/10 में नो मेस लैंड की सीमा से लगभग 10 मीटर पहले एक नेपाली युवक को पकड़ लिया गया। युवक 8 लाख रुपये नेपाली लेकर नेपाल जा रहा था। वह मोटरसाइकिल से भारत से नेपाल की ओर जा रहे थे। पूछताछ में व्यक्ति से पता चला उसका नाम जयप्रकाश चौधरी पुत्र पीताम्बर चौधरी है। वह नवलपरासी नेपाल का रहने वाला है।
उसने आगे बताया कि नेपाली करेंसी उसको कालिका गारमेंट के मालिक छेदी निगम ने नेपाल ले जाने के लिए दी थी। यह नेपाली रुपये उसे नेपाल पटखौली जिला नवलपरासी नेपाल के रहने वाले संतोष कलवार को देना था।
यह भी पढ़ें |
200 के नोट को नेपाल का झटका, घूमने जाने वाले रखे छोटे नोट