महराजगंज: भारत में नेपाली टूथपेस्ट का काला कारोबार जोरों पर, तस्करों के गोरखधंधे का भंडाफोड़
भारत में तस्करी के जरिये बड़ी मात्रा में नेपाली टूथपेस्ट को खपाने और इसका काला कारोबार करने का बड़ा मामला सामने आया है। पूर्वांचल के जिलों में तस्करों का ये काला खेल उजागर हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोल्हुई (महराजगंज): भारत में बड़ी मात्रा में नेपाली टूथपेस्ट को खपाने और इसका काला कारोबार करने का बड़ा मामला सामने आया है। गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर भारी मात्रा में नेपाली टूथपेस्ट की खेप पकड़ी गई है।
पुलिस ने जांच के दौरान ये खेपें बरामद की है। पांच दिनों के भीतर अब तक 365 गत्ता नेपाली टूथपेस्ट पकडा जा चुका है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कोल्हुई पुलिस ने बताया कि 26 जनवरी को 250 गत्ता तथा आज बुधवार को 115 गत्ता नेपाली टूथपेस्ट की बरामदगी की गई है।
यह भी पढ़ें |
भारत से नेपाल भेजा जा रहा तस्करी का अवैध सामान व बाइक बरामद, तस्कर फरार होने में रहे कामयाब
तस्करी के अनोखे तरीके
भारत से नेपाल माॅल लेकर जाने वाले टक खाली होकर वापस भारत लौटते हैं। इन खाली ट्रकों में कुछ मात्रा में नेपाली सामान भारत की सीमा पार आसानी से पहुंचा दिया जाता है। चूंकि ट्रक खाली दिखते हैं तो इसकी जांच भी नहीं की जाती है।
यह सामान आसानी से गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, महराजगंज आदि जिलों की दुकानों तक पहुंच जाता है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा के कई गांव बने चावल तस्करी के हब, जानिये कैसे चलता है काले कारोबार का चक्का
इन सामानों की तस्करी
किराने के सामान, पाउडर, लाइटर, टूथपेस्ट, मिर्च मसाले आदि की तस्करी छोटी-छोटी मात्रा में धडल्ले से की जा रही है।
इन सामानों को आसानी से आसपास के जिलों में खपाया जा रहा है।