गुजरात में चोरी के संदेह में नेपाली नागरिक की पीट-पीट कर हत्या, 10 हिरासत में

गुजरात में अहमदाबाद जिले के एक गांव में चोरी के संदेह में नेपाल के 35 वर्षीय एक नागरिक की पीट कर हत्या कर दी गई। घटना के संबंध में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2023, 8:28 AM IST
google-preferred

गुजरात: अहमदाबाद जिले के एक गांव में चोरी के संदेह में नेपाल के 35 वर्षीय एक नागरिक की पीट कर हत्या कर दी गई। घटना के संबंध में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अहमदाबाद के पुलिस अधीक्षक अमित वसावा ने बताया कि रविवार तड़के साणंद तालुका के जीवनपुरा गांव में करीब 20 लोगों की भीड़ ने नेपाल के सुरखेत क्षेत्र के रहने वाले कुलमन गगन की पिटाई कर दी।

ग्रामीणों द्वारा शूट किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें गगन हमलावरों से रहम की भीख मांगता दिख रहा है लेकिन वे डंडों से उसे पीट रहे हैं।

वसावा ने बताया, ‘‘हमने हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है और घटना में शामिल होने के आरोप में जीवनपुरा के 10 लोगों को हिरासत में लिया है।’’

अधिकारी ने बताया कि सैर पर निकले एक शख्स को गगन का शव गांव के पास रविवार की सुबह दिखा था।

No related posts found.