लापरवाही: ट्रांसफार्मर से जुड़े केबल में विस्फोट, रिहायशी इलाके में लगी आग, जानिये ये अपडेट

दक्षिण कोलकाता के एक आवासीय इलाके में ट्रांसफार्मर से जुड़े केबल में विस्फोट के बाद आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 July 2023, 12:25 PM IST
google-preferred

कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के एक आवासीय इलाके में ट्रांसफार्मर से जुड़े केबल में विस्फोट के बाद आग लग गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि बांसद्रोनी इलाके में रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तेज धमाके के बाद आग लग गई, जिससे भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों में दहशत फैल गई।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और एक दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रांसफार्मर से जुड़े एक केबल में विस्फोट हो गया, जिससे आग लग गई। आग बुझा दी गई और यह आस-पास के इलाकों में नहीं फैली।’’

Published : 

No related posts found.