डायमंड लीग के लुसाने चरण में खेलेंगे नीरज चोपड़ा
ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा मांसपेशी के खिंचाव से उबरने के बाद 30 जून को डायमंड लीग के लुसाने चरण में भाग लेंगे ।
नई दिल्ली: ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा मांसपेशी के खिंचाव से उबरने के बाद 30 जून को डायमंड लीग के लुसाने चरण में भाग लेंगे ।
आयोजकों ने इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की है जिसमें चोपड़ा का भी नाम है ।
यह भी पढ़ें |
Paris Olympic Security: पहली बार ओलंपिक की सुरक्षा में तैनात होगी ITBP की K9 टीम
उनके अलावा भारत के जेस्विन एल्ड्रिन और श्रीशंकर लंबी कूद में भाग लेंगे ।
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है ,‘‘ भालाफेंक में भारत के ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा को चेक गणराज्य के याकूब वालेच और जर्मनी के जूलियन वेबर चुनौती देंगे ।’’
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
चोपड़ा ने मांसपेशी में खिंचाव के कारण एफबीके खेल ( नीदरलैंड में चार जून ) और फिनलैंड में 13 जून को पावो नूरमी खेलों से नाम वापिस ले लिया था ।