एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव में खुशी से झूमे लोग, मनाई दीवाली

डीएन संवाददाता

बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एनडीए उम्मीदवार घोषित किए जाने पर उनके पैतिक गांव मे लोगों में काफी जश्न का माहौल है।

रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव में खूशी से झूमते लोग
रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव में खूशी से झूमते लोग


कानपुर: रामनाथ कोविंद को बिहार का राज्यपाल बनने के बाद अब राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया गया है। उनको राष्ट्रपति घोषित होने की जानकारी मिलने के बाद उनके पैतृक आवास परोंख के साथ साथ उनके घर कानपुर नगर के इंदिरा नगर इलाके में लोगों में ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

कानपुर शहर के ग्वालटोली इलाके में रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को इलाके में वाल्मीकि समाज के लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां देकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई। और खूब आतिशबाज़ी की। वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारे शहर और देश के लिए गर्व की बात है कि सरल स्वभाव वाले रामनाथ कोविंद जी देश के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। ये हम सभी के लिए बहुत ही सुखद पल है।

कानपुर देहात के एक छोटे से गांव परोंख में जन्मे बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद का एक घर कानपुर नगर के इंदिरा नगर इलाके के महर्षि दयानंद विहार में भी है। जहां फिलहाल अभी कोई नही रहता है। इनके घर की देखभाल के लिए केयर टेकर रहती हैं।

इस दौरान राज्यपाल राम नाथ कोविंद के घर की देख रेख करने वाली कुसुमा राठौर से बातचीत की गई उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद उनको बहुत ख़ुशी है वो राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि यहां राम नाथ कोविंद जी कभी कभी आते हैं। इस दौरान पड़ोसियों का कहना है कि उनके जैसा सरल व्यक्तित्व वाला इंसान देश का प्रथम नागरिक बनने जा रहे हैं ये बहुत ही गर्व की बात है।










संबंधित समाचार