एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने यौन उत्पीड़न की शिकायत पर मांगी दिल्‍ली पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की प्रमुख रेखा शर्मा ने गुरुवार को कहा कि महिला पहलवानों द्वारा कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत पर उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एनसीडब्ल्यू की प्रमुख रेखा शर्मा
एनसीडब्ल्यू की प्रमुख रेखा शर्मा


श्रीनगर: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की प्रमुख रेखा शर्मा ने गुरुवार को कहा कि महिला पहलवानों द्वारा कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत पर उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेखा शर्मा ने एक कार्यशाला के इतर यहां कहा,‘‘ हम मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं इसका यह मतलब नहीं है कि हम कुछ नहीं कर रहे हैं। हमने दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखा है और उनसे कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। हमने उनसे यह भी पूछा है कि उन्होंने प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की।’’

यह भी पढ़ें | कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा

उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में शिकायत मिली है और उस पर कार्रवाई की गई है।

शर्मा ने कहा‘‘ इसमें शिकायतकर्ता की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा भी शामिल है। वे नहीं चाहते कि उनके नाम उजागर हों। यही वजह है कि हम इस बारे में मीडिया से बात नहीं कर रहे थे।’’

यह भी पढ़ें | दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण संबंधी खबरों को लेकर जारी किया ये बड़ा बयान, मामले में कार्रवाई को लेकर कही ये बातें

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित देश के चोटी के पहलवान रविवार से दिल्ली के जंतर मंतर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वे भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच करने वाले निगरानी पैनल की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं।










संबंधित समाचार