एनसीपीसीआर के अध्यक्ष ने कोलकाता पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने शुक्रवार को दावा किया कि जब वह कोलकाता के तिलजला इलाके में एक नाबालिग लड़की के घर जा रहे थे तब पुलिस अधिकारियों ने उनसे मारपीट की।

Updated : 1 April 2023, 9:41 AM IST
google-preferred

कोलकाता: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने शुक्रवार को दावा किया कि जब वह कोलकाता के तिलजला इलाके में एक नाबालिग लड़की के घर जा रहे थे तब पुलिस अधिकारियों ने उनसे मारपीट की।

कानूनगो जिस लड़की के घर जा रहे थे, उसकी पिछले सप्ताह उसके पड़ोसी ने हत्या कर दी थी।

हालांकि, पुलिस ने कानूनगो के आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि अधिकारियों ने उनके साथ सहयोग किया था।

पुलिस ने कहा कि इसके उलट एनसीपीसीआर प्रमुख ने उनके साथ 'दुर्व्यवहार' किया।

कानूनगो ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल के तिलजिला थाने में बंगाल पुलिस के अधिकारी बिस्वाक मुखर्जी ने मेरे साथ मारपीट की। पुलिसकर्मी एनसीपीसीआर की जांच कार्यवाही की चोरी छिपे रिकॉर्डिंग कर रहे थे। विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की गई है।”

Published : 

No related posts found.