बिहार के गया में नक्सलियों ने तीन जेसीबी और एक ट्रैक्टर में लगाई आग

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। इस दौरान नक्सिलियों ने जेसीबी मशीन के चालक के साथ मारपीट भी की।

Updated : 2 May 2019, 12:33 PM IST
google-preferred

गया: बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। इस दौरान नक्सिलियों ने जेसीबी मशीन के चालक के साथ मारपीट भी की।

महराजगंज: अवैध वसूली के लिये शहर कोतवाल के चहेते दरोगा ने बुजुर्ग को पीटा, चुनाव से पहले बड़ा बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जयगीर गांव से नारे गांव तक सड़क बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान जयगीर-भोक्ताडीह गांव के पास बीती रात करीब 20 से अधिक नक्सलियों ने धावा बोल दिया। नक्सलियों ने शस्‍त्रों से डरा धमकाकर सड़क बनाने में जुटे कर्मचारियों को बंधक बनाकर तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी।

महाराष्‍ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों ने जवानों पर किया हमला, आईईडी ब्‍लास्‍ट में 15 शहीद

जेसीबी मशीन और ट्रैक्‍टर में आग लगाने के बाद नक्सलियों ने फायरिंग भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान मामले की छानबीन कर रहे हैं।

Published : 
  • 2 May 2019, 12:33 PM IST

Related News

No related posts found.