Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में CM के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले नक्सलियों का हमला, एक जवान शहीद

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी बम विस्फोट की चपेट में आने से सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया है तथा एक अन्य जवान घायल हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आईआईडी विस्फोट के बाद जांच में जुटे जवान
आईआईडी विस्फोट के बाद जांच में जुटे जवान


नारायणपुर (छत्तीसगढ़): नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी बम विस्फोट की चपेट में आने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया है तथा एक अन्य जवान घायल हो गया है। 

नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अमदई घाटी स्थित लौह अयस्क खदान क्षेत्र में बम विस्फोट के कारण छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के नवमी बटालियन के जवान कमलेश साहू शहीद हो गए तथा आरक्षक विनय कुमार घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh: आईईडी विस्फोट में सीएएफ का प्रधान आरक्षक शहीद

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमदई घाटी क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने विस्फोट किया और जवानों पर गोलीबारी भी की जिसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh: नारायणपुर में दुर्घटनावश सुरक्षा बल के जवान सर्विस हथियार से चली गोली, एक घायल

अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में घायल हुए विनय को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहीद जवान कमलेश राज्य के जांजगीर क्षेत्र के रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।










संबंधित समाचार