महाराष्ट्र के गोंदिया में पकड़ा गया नक्सली, विस्फोटक भी बरामद

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में जंगली क्षेत्र से एक नक्सली को पकड़ा गया जिसके पास से विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2023, 7:42 PM IST
google-preferred

गोंदिया: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में जंगली क्षेत्र से एक नक्सली को पकड़ा गया जिसके पास से विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस के नक्सल रोधी दस्ते ने आरोपी को 31 मार्च को देवरी तहसील के केशोरी थाने के अंतर्गत नागांडोह इलाके में पकड़ा और उसके पास से एक डेटोनेटर तथा जिलेटिन की छड़ बरामद की।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति इलाके में विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहा है।

उपमंडल पुलिस अधिकारी विजय भिसे ने बताया कि आरोपी की पहचान गढ़चिरौली निवासी किशन उर्फ ​​​​कृष्ण मुर्रा मडावी (31) के रूप में हुई है।

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी 2009 में हट्टीगोटा और 2011 में खोबरामेंढा में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल था।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को 'गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम' (यूएपीए) और 'विस्फोटक पदार्थ अधिनियम' के तहत गिरफ्तार किया गया तथा अदालत ने उसे छह अप्रैल तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया।

Published : 

No related posts found.