कानपुर: दशहरा के लिए रावण का पुतला तैयार करते कारीगर

डीएन संवाददाता

देशभर में दशहरा की तैयारी ज़ोरो पर है और इसी क्रम में कानपुर के रावण मंडी में कारीगर रावण का पुतला तैयार करने में लगे हुए हैं।

रावण का पुतला तैयार करते कारीगर
रावण का पुतला तैयार करते कारीगर


कानपुर: देशभर में दशहरा की तैयारी ज़ोरो पर है। इसी क्रम में कानपुर में भी दशहरा की तैयारी के लिए सबसे पुरानी कही जाने वाली गोल चौराहे स्थित रावण मंडी है जहां कई वर्षों से यहाँ के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवार अपना जीवन यापन के लिए हर साल की तरह इस बार भी रावण के पुतले तैयार करने में जुट गए हैं। 

 

यहां पर सड़क किनारे रहने वाले करीब 100 परिवार कई वर्षों से इसी तरह रावण के छोटे बड़े पुतले बनाते चले आ रहे हैं। यहाँ रावण के पुतले 4 फ़ीट से लेकर 40 फ़ीट तक तैयार किये जाते हैं। दूर-दूर से लोग यहां दशहरा के एक दो दिन पहले से ही यहाँ आकर अपनी पसंद का रावण खरीदने आते हैं जिसके बाद पुतले को ले जाकर अपने गली मोहल्लों में दहन करते हैं। 

 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान सनिगवां निवासी हर्ष ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी रावण मंडी से रावण खरीदा है।

 

कारीगर रेनू और अजय ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यहाँ परिवार समेत रावण के पुतले तैयार कर रहे है छोटे बड़े रावण के पुतलों के अलग अलग रेट निर्धारित हैं। हमारे पास 400 रुपये से लेकर 20 हज़ार रुपये तक के रावण के छोटे बड़े पुतले मौजूद है जिन्हें तैयार करने के लिए महीने भर पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है। अजय ने बताया कि 10 फ़ीट का रावण करीब ढाई से तीन हज़ार तक बिक जाता है।
 










संबंधित समाचार