नवी मुंबई हवाई अड्डे का परिचालन अगले साल 31 मार्च तक होगा शुरू

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि निर्माणाधीन नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का वाणिज्यिक परिचालन 31 मार्च, 2025 तक शुरू हो जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2024, 6:44 PM IST
google-preferred

मुंबई:  नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि निर्माणाधीन नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का वाणिज्यिक परिचालन 31 मार्च, 2025 तक शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डा विकास परियोजना का 55 से 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यह परियोजना 18,000 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित की जा रही है।

अडाणी समूह द्वारा विकसित की जा रही नवी मुंबई हवाई अड्डा परियोजना को पांच चरणों में बांटा गया है। इसकी कुल वार्षिक क्षमता नौ करोड़ यात्रियों की होगी।

इससे पहले सिंधिया ने एक बैठक में परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पहले चरण में सालाना क्षमता दो करोड़ यात्रियों की होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंधिया ने कहा कि परियोजना के पांचों चरण पूरे हो जाने पर इस हवाई अड्डे पर चार टर्मिनल और दो हवाई पट्टियां होंगी। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे को सड़क, रेल, मेट्रो और जल मार्ग से भी जोड़ा जाएगा।

No related posts found.