

हाल में ही बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जया बच्चन पर की गई उनकी टिप्पणी की वजह से उनकी लगातार आलोचना की जा रही है, अब अपने इस बयान को लेकर उनको बड़ा कदम उठाना पड़ा। पढ़िये पूरी खबर…..
नई दिल्ली: जया बच्चन पर लेकर टिप्पणी करने के बाद हाल में ही बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल अब बैकफुट पर नज़र आ रहे है। अपने बयान को लेकर यूटर्न लेते हुए उन्होंने कहा कि,'अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।'
बता दें कि बीजेपी में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि फिल्मों में काम करने वाली से मेरी हैसियत कर दी गई, उनके नाम पर हमारा टिकट काटा गया। मैंने इसको भी बहुत उचित नहीं समझा। मैं भाजपा में कोई शर्त पर नहीं आया। कोई राज्यसभा टिकट की मांग नहीं है।'
श्री नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. उनका स्वागत है.
लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है.— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 12, 2018
उनके इस बयान के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि, 'नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं, उनका स्वागत है। लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित और अस्वीकार्य है।
चौतरफा हमलों के बाद नरेश अग्रवाल को अपने बयान पर खेद व्यक्त करना पड़ा।
No related posts found.