मादक पदार्थ-आतंक मॉड्यूल प्रकरण: जम्मू कश्मीर एसआईए ने पुंछ में मुख्य आरोपी के घर तलाशी ली
जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने शुक्रवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप एक बस्ती में मादक पदार्थ-आतंक मॉड्यूल मामले के मुख्य आरोपी के घर की तलाशी ली। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार
मेंढर: जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने शुक्रवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप एक बस्ती में मादक पदार्थ-आतंक मॉड्यूल मामले के मुख्य आरोपी के घर की तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एसआईए की टीम मुख्य आरोपी मोहम्मद इकबाल को अपने साथ करमारा ले गयी थी जिसे अक्टूबर में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि यह मामला सीमापार से पुंछ में हथियारों, विस्फोटकों और मादक पदार्थों की तस्करी करने से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: पुंछ में करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ जब्त, आतंकवादी समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक, इकबाल के तीन साथियों को 30-31 मई की दरम्यानी रात में पुंछ के करमारा इलाके में सीमा पर बाड़ के समीप भारी मात्रा में हथियारों, विस्फोटकों और मादक पदार्थों के साथ पकड़ा गया था।
उन्होंने बताया कि तब इकबाल वहां से भाग गया था और तकनीकी निगरानी एवं खुफिया सूचना के आधार पर यह पता चला कि वह मंडी में छिपा है, फिर एसआईए ने उसे अक्टूबर में वहां से गिरफ्तार किया।
अधिकारियों ने बताया कि इस मॉड्यूल का मूख्य सूत्रधार मोहम्मद जावेद फरार हो गया था जिसे एसआईए ने 19 अगस्त को एक अभियान के तहत दिल्ली से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उससे मिली सूचना के आधार पर अन्य आरोपी लियाकत को 25 अगस्त को पुंछ से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: पुंछ में LOC के निकट मादक पदार्थ बरामद
अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि अन्य देशों के लोग भी इस मादक पदार्थ-आतंक मॉड्यूल का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक छह गिरफ्तारियां की गयी हैं तथा अब इस मॉड्यूल की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि यह मॉड्यूल हथियारों, विस्फोटकों और मादक पदार्थ की तस्करी करता था। उन्होंने बताया कि मॉड्यूल के सीमापार धंधे तथा विभिन्न पहलुओं की एसआईए जांच कर रही है।