

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में मानसिक बीमारी से पीड़ित एक महिला ने घर पर अपनी 80 वर्षीय सास पर कथित तौर पर चाकू से हमला करके उनकी हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में मानसिक बीमारी से पीड़ित एक महिला ने घर पर अपनी 80 वर्षीय सास पर कथित तौर पर चाकू से हमला करके उनकी हत्या कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को हुई इस हत्या के मामले में पूनम आनंद शिखरवार (36) को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पूनम मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और वह दवा ले रही हैं। हालांकि, आरोपी ने पिछले कुछ हफ्तों से दवाइयां लेना बंद कर दिया था और उसने परिवार के अन्य सदस्यों से झगड़ा किया था।
अधिकारी ने कहा कि गुस्से में आकर आरोपी ने अचानक अपनी सास तारादेवी पर धारदार चाकू से हमला करके उसका गला काट दिया। अधिकारी ने बताया कि उसने बुजुर्ग महिला पर कई बार चाकू से वार किया।
उन्होंने बताया कि इलाके के निवासियों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
No related posts found.