

महाराष्ट्र के नागपुर में अपने पूर्व पुरुष मित्र के कथित अत्याचारों से परेशान होकर एक युवती ने फिनाइल पी लिया, जिसके बाद उसकी हालत बेहद गंभीर है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में अपने पूर्व पुरुष मित्र के कथित अत्याचारों से परेशान होकर एक युवती ने फिनाइल पी लिया, जिसके बाद उसकी हालत बेहद गंभीर है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि लड़की ने झगड़ालू स्वभाव के कारण 21 वर्षीय आरोपी से दूरी बना ली थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उसकी हालत गंभीर है। आरोपी ने रविवार को उसके साथ मारपीट की और धमकी दी थी जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।’’
No related posts found.