

नागपुर के यशोधरा नगर इलाके में 19 साल के एक किशोर ने कुछ घरेलू मामले में पिता के साथ बहस हो जाने के बाद कथित रूप से आत्महत्या कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर के यशोधरा नगर इलाके में 19 साल के एक किशोर ने कुछ घरेलू मामले में पिता के साथ बहस हो जाने के बाद कथित रूप से आत्महत्या कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई और उसके परिजन पुलिस को सूचना दिये बगैर ही शव को दफनाने के लिये ले जा रहे थे ।
उन्होंने बताया, ‘‘लेकिन पुलिस को सूचना मिल गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिये मायो अस्पताल भेज दिया गया है। हमने इस संबंध में दुर्घटनावश हुयी मौत का मामला दर्ज किया है और हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि उसने आखिर आत्महत्य क्यों की ।(भाषा)
No related posts found.