Nagpur: कॉफ़ी मशीन से निकलनी थी कॉफ़ी, मगर देखते ही देखते निकलने लगा सोना, 2.10 करोड़ रुपये का सोना जब्त

डीएन ब्यूरो

संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से आए एक यात्री द्वारा कॉफी बनाने की मशीन में छिपाकर रखे गए 2.10 करोड़ रुपये मूल्य के सोने को शुक्रवार को नागपुर हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने जब्त कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

2.10 करोड़ रुपये का सोना जब्त
2.10 करोड़ रुपये का सोना जब्त


नागपुर: संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से आए एक यात्री द्वारा कॉफी बनाने की मशीन में छिपाकर रखे गए 2.10 करोड़ रुपये मूल्य के सोने को शुक्रवार को नागपुर हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने जब्त कर लिया। 

यह भी पढ़ें | जेल से रिहा हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन परेरा, इस मामले को लेकर हुई थी यूएई गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि यात्रियों की जांच पड़ताल के आधार पर नागपुर हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग ने एक व्यक्ति को एअर अरेबिया विमान जी9-415 से उतरने के बाद रोका। जब उसकी जांच की गई तो उसके पास मौजूद एक कॉफी बनाने की मशीन में छिपाकर रखा गया 2.10 करोड़ रुपये मूल्य का सोना पाया गया।

यह भी पढ़ें | हिमाचल प्रदेश के ऊना में चुनावी सरगर्मियों के बीच 24 करोड़ का सोना जब्त

अधिकारी ने बताया कि सोने को जब्त कर लिया गया और मामले की जांच जारी है।










संबंधित समाचार