Road Accident: नागौर में सड़क हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत, 13 लोग घायल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में नागौर जिले के जायल इलाके में सुरपालिया थाना क्षेत्र में क्रूजर गाड़ी और ट्रक के टकराने से एक बच्चा एवं दो महिलाओं सहित पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि तेरह घायल हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

टक्कर में पांच श्रद्धालुओं की मौत
टक्कर में पांच श्रद्धालुओं की मौत


नागौर: राजस्थान में नागौर जिले के जायल इलाके में सुरपालिया थाना क्षेत्र में क्रूजर गाड़ी और ट्रक के टकराने से एक बच्चा एवं दो महिलाओं सहित पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि तेरह घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | राजस्थान के नागौर जिले में रोडवेज बस और कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार सीकर जिले के आभावास गांव के ये लोग जैसलमेर जिले में स्थित रामदेवरा में लोकदेवता बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे कि गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे सुरपालिया थाना क्षेत्र में बुरडी फाटा पर उनकी क्रूजर गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: नागौर में बड़ा हादसा, तीन लोगों की मौत से इलाके में सनसनी

हादसे में फूलचंद (32), रुकमा (27), कौशल्या में (25) एवं रोहिताश (25) तथा सात साल के हेमाराम की मृत्यु हो गई।हादसे में घायलों को नागौर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर रूप से घायल लगभग आधा दर्जन लोगों को जोधपुर भेज दिया गया। (वार्ता)










संबंधित समाचार