मुज़फ्फरनगर: शराब ठेके के विरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं, मिलीं जिलाधिकारी से

डीएन ब्यूरो

थाना भोपा क्षेत्र ग्राम मोरना में जानसठ मार्ग पर स्थित सब्ज़ी आडत के पास शराब ठेका खुलने के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इस मामले को लेकर महिलाएं आज जिलाधिकारी से भी मिली। पूरी खबर..

महिलाओं ने डीएम से लगाई गुहार
महिलाओं ने डीएम से लगाई गुहार


मुज़फ्फरनगर: थाना भोपा क्षेत्र ग्राम मोरना में जानसठ मार्ग पर स्थित सब्ज़ी आड़त के पास शराब ठेका खुलने के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन लगातार जारी है। ग्रामीणों के विरोध के उलट आबकारी विभाग की निरीक्षक अपर्णा द्विवेदी ने शराब ठेके को मानको के अनुरूप बताया है।

महिलाओं ने शराबियों द्वारा छेड़छाड़ करने, फब्तियां कसने, माहौल बिगाड़ने तथा अन्य सुरक्षा चिंताओं को लेकर शराब के ठेके का विरोध किया है। इसी सम्बन्ध में आज मोरना की महिलाओं ने कई गांवों के ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में जिलाधिकारी से शराब ठेका हटवाने की गुहार लगाई।

महिलाओं की मांग पर जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने मोरना में आकर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।
 










संबंधित समाचार