Muzaffarnagar: भाजपा को हराने के लिए सपा ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी : शिवपाल सिंह यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी केंद्र एवं उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2023, 2:56 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर:  समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी केंद्र एवं उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिवपाल यादव ने रविवार को यहां पत्रकारों से कहा, ''2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में हम भाजपा को हराएंगे।''

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि बसपा (बहुजन समाज पार्टी) नेतृत्व को पहले भाजपा से दूरी बनानी चाहिए और भाजपा की 'बी' टीम के रूप में काम नहीं करना चाहिए।

गठबंधन में सीट बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि सीटों के बंटवारे में अभी वक्त है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के दौरे पर हैं।

यादव ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को हराने के लिए ‘इंडिया’ के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

शिवपाल यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिनों में विपक्षी दलों के गठबंधन की बैठक होने वाली है।

No related posts found.