Crime in Delhi: दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र में मिला महिला का क्षत-विक्षत शव

डीएन ब्यूरो

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र से एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


नयी दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र से एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि करीब 30 वर्ष की आयु की महिला का पार्किंग क्षेत्र से मिला शव तीन-चार दिन पुराना है। उन्होंने कहा कि शव बुरी तरह क्षत-विक्षत था।

पुलिस ने बताया कि एक राहगीर ने पार्किंग क्षेत्र में शव देखा। यह पार्किंग क्षेत्र एक जंगली इलाके से सटा हुआ है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सीसीटीवी कैमरों और आस-पास रह रहे लोगों की मदद से पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या किसी ने शव पार्किंग क्षेत्र में फेंका या यह प्राकृतिक मौत का मामला है।’’

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर प्राथमिकी की एक प्रति, घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण और अब तक की गई कार्रवाई के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

स्वाति मालीवाल ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘दिल्ली महिला आयोग ने एक महिला का शव मिलने की मीडिया में आई खबरों का स्वत: ही संज्ञान लिया है। यह बहुत ही गंभीर मामला है। इस घटना के मद्देनजर, कृपया डीसीडब्ल्यू को मामले में दर्ज प्राथमिकी की एक प्रति और गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण प्रदान करें। शव की पहचान हुई या नहीं इसकी जानकारी दें। यदि हां, तो कृपया उसका विवरण और मामले में की गई कार्रवाई के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रदान करें।’’

डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस से 31 अक्टूबर तक जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।










संबंधित समाचार