Murder Mubarak Trailer: मल्टी-स्टारर ‘मर्डर मुबारक’ का ट्रेलर रिलीज, जानिये फिल्म की खास बातें

मल्टी-स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 March 2024, 3:41 PM IST
google-preferred

मुंबई: मल्टी-स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'मर्डर मुबारक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी से लेकर करिश्मा कपूर तक कई सितारों की टोली देखने को मिलेगी।

फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म इसी महीने यानी 15 मार्च को रिलीज होने वाली है।

फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें मर्डर, मिस्ट्री के साथ की कॉमेडी का डोज मिलने वाला है।

यह भी पढें:  हमारे लिए गर्व का क्षण: स्कूल समारोह में पोती आराध्या के प्रदर्शन पर अमिताभ बच्चन ने कहा

ट्रेलर की शुरुआत दिल्ली एक के क्लब से होती है, जहां अमीर लोग पार्टी करते हैं। इस दौरान एक मर्डर हो जाता है। इस मर्डर केस की जिम्मेदारी एसीपी भवानी सिंह यानि पंकज त्रिपाठी को सौंपी जाती है और फिल्म आगे बढ़ती है।

यह भी पढें: फिल्म लव, सेक्स और धोखा 2, जानिये सिनेमाघर में कब होगी रिलीज 

एसीपी बने पंकज त्रिपाठी भी मर्डर केस की छानबीन अपने अंदाज में करते हैं और इस बात पर हैरान भी होते हैं कि जिस क्लब में मर्डर हुआ है, वहां लग ही नहीं रहा कि मर्डर हुआ है।

यह फिल्म 15 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Published : 
  • 7 March 2024, 3:41 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement