Murder in Deoria: देवरिया में सनसनीखेज वारदात, कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

देवरिया: जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने उसको जन्म देने वाली मां की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्या की वारदात के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बुधवार दोपहर 12 बजे के आसपास देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 के चौरसिया चौक के समीप आरोपी पुत्र दीपक जायसवाल ने धारदार हथियार से अपनी मां की हत्या कर दी।
मृतक महिला की पहचान अंजना जायसवाल पत्नी स्व हरिश्चंद्र जायसवाल के रूप में की गई। मां को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी दीपक जायसवाल फरार हो गया।
यह भी पढ़ें |
Rae Bareli: मामूली बात पर कलयुगी बेट ने वृद्ध मां को उतारा मौत के घाट
देवरिया के पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर ने बताया कि दोपहर 12 बजे पुलिस को एक महिला के घर में मृत पड़े होने की सूचना 112 पर मिली थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस को मृत महिला के पास में एक हथियार भी पड़ा मिला। घर से उसका पुत्र फरार मिला।
पुलिस के मुताबिक लोगों से पूछताछ और अभी तक जांच में मृतक महिला का पुत्र ही उसका हत्यारा होने की बात सामने आई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपी की धरपकड़ के लिये दबिश दी जा रही है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: मुरादाबाद में घर में घुसकर युवक की हत्या, 2 गिरफ्तार