Uttar Pradesh: लखनऊ में केजीएमयू की स्टाफ नर्सिंग की परीक्षा दे रहा ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार

लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) द्वारा आयोजित की गई स्टाफ नर्सिंग की परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे एक व्यक्ति को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 November 2023, 2:25 PM IST
google-preferred

नोएडा: लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) द्वारा आयोजित की गई स्टाफ नर्सिंग की परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे एक व्यक्ति को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम नितेश (पुत्र मगनलाल शर्मा) है।

उन्होंने बताया कि नितेश, जालान सिंह नामक व्यक्ति की जगह परीक्षा दे रहा था।

उन्होंने बताया कि स्टाफ नर्सिंग की परीक्षा कल सेक्टर 62 स्थित इंडस वैली स्कूल में चल रही थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक ने नितेश को दूसरे की जगह पेपर देने के आरोप में पकड़कर थाना सेक्टर 58 पुलिस के हवाले किया।

Published : 
  • 27 November 2023, 2:25 PM IST

Related News

No related posts found.