Munger Encounter: मुंगेर में ASI को मारने वाले आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

बिहार के मुंगेर में शनिवार को एएसआई की हत्या के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 March 2025, 1:52 PM IST
google-preferred

मुंगेर: मुफस्सिल थाने में तैनात ASI संतोष कुमार सिंह की हत्या मामले में आरोपी गुड्डू यादव पुलिस एनकाउंटर में बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि गुड्डू ने मुफस्सिल थाना के जवान की राइफल छीनी थी और पुलिसकर्मियों पर तान दी थी। इसके बाद पुलिस ने भी  जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एनकाउंटर में आरोपी गुड्डू के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर गया।

जानकारी के अनुसार इस घटना में थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष श्रीराम और दरोगा सैफ अली जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद सदर अस्पताल पहुंचे और पुलिस अफसरों का हाल-चाल जाना। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

एसपी ने बताया कि एएसआई जमादार संतोष सिंह की हत्या मामले में नामजद आरोपी रणवीर यादव, विकास यादव, गुड्डू यादव और छोटू को गिरफ्तार किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि नंदलालपुर का रहने वाला रणबीर यादव शराब पीकर लोगों के बीच जमकर हंगामा कर रहा था। इसकी सूचना जब मिली तब डायल 112 से जमादार संतोष कुमार सिंह दल-बल के साथ वहां पहुंचे।

परिवार के लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। गंभीर स्थिति में शुक्रवार की देर रात उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। जहां शनिवार की सुबह मौत हो गई। 

Published : 
  • 15 March 2025, 1:52 PM IST

Related News

No related posts found.