Drug Case: भारती सिंह और उनके पति हर्ष की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

ड्रग केस में गिरफ्तार की गयी बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होने वाली है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये इस केस से जुड़ा ताजा आपडेट

कोर्ट ने कल दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था (फाइल फोटो)
कोर्ट ने कल दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था (फाइल फोटो)


मुंबई: ड्रग्स रखने के आरोप में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार की गयी मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। मुंबई की अदालत ने रविवार को भारती और हर्ष को 14 दिन के लिये 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। कोर्ट के इस आदेश के बाद इस दपंत्ति ने जमानत के लिए अर्जी दी थी, जिस पर आज सुनवाई होनी है। 

हर्ष और भारती के साथ जिन दो ड्रग पेडलर्स को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया था उन्हें भी कल रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। दोनों ड्रग पेडलर्स को अदालत ने पुलिस कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया । जबकि  भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया को किला कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया गया। 

भारती को एनसीबी द्वारा शनिवार को और उनके पति हर्ष को आज रविवार को गिरफ्तार किया गया। मेडिकल के बाद दोनों को कोर्ट को पेश किया गया। एनसीबी ने कोर्ट से भारती के पति हर्ष की रिमांड मांगी थी लेकिन उसको कामयाबी नहीं मिल पाई। ड्रग्स केस में घंटों की छापामारी और तलाशी के बाद एनसीबी ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष को गिरफ्तार किया था। 

गौरतलब है कि इससे पहले कल शनिवार को एनसीबी ने मुंबई में 3 जगहों पर छापेमारी की थी। भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर भी छापेमारी की गयी थी। इस दौरान जांच एजेंसी को उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद एनसीबी ने भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया था और उनके पति हर्ष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। हर्ष को लंबी पूछताछ के बाद कल सुबह गिरफ्तार किया गया। इस दंपती ने गांजा सेवन की बात स्वीकार किया है।
 










संबंधित समाचार