Sushant Singh Case: रिया चक्रवर्ती के घर NCB टीम की छापेमारी, सैमुअल मिरांडा पर शिकंजा..जानिये ताजा अपडेट

सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की सीबीआई जांच के बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम रिया चक्रवर्ती के घर पर छापेमारी कर रही है। पढिये, इस खबर से जुड़ा ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2020, 9:41 AM IST
google-preferred

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जारी सीबीआई जांच के बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भी अपनी जांच तेज कर दी है। सुशांत सिंह केस में अहम किरदार के रूप में सामने आयी रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है। NCB  टीम आज सुबह से रिया चक्रवर्ती के घर पर छापेमारी कर रही है।

इस बीच एक बड़ी खबर यह भी है कि सैमुअल मिरांडा के घर पर भी एनसीबी की टीम का सर्च ऑपरेशन चला, जिसके बाद एनसीबी टीम सैमुअल मिरांडा को पूछताछ के लिये अपने साथ लेकर चली गयी है।

 सीबीआई इस केस में सबूतों की तलाश में जुटी है। लेकिन ड्रग्स कनेक्शन मामले में रिया और उनकी फैमिली एनसीबी के निशाने पर है। ड्रग्स कनेक्शन में एनसीबी ने अब तक 2 ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है जबकि एक हिरासत में है। गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर ने रिया के भाई शोविक और सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा का नाम लिया है। जिसके बाद दोनों से पूछताछ की गयी।

ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच के लिये आज सुबह एनसीबी टीम रिया के घर पर पहुंची। सुबह 6.30 बजे से वहां छापेमारी चल रही है। 
 

No related posts found.