Fake Call Centre: पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, क्रेडिट-डेबिट कार्ड से फर्जीवाड़ा, जानिये पूरा अपडेट

नवी मुंबई पुलिस ने नेरुल इलाके में स्थित एक मॉल से संचालित फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 October 2023, 1:25 PM IST
google-preferred

ठाणे: नवी मुंबई पुलिस ने नेरुल इलाके में स्थित एक मॉल से संचालित फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। मामले की शुरुआती जांच से संकेत मिला है कि एक विशिष्ट सॉफ्टवेयर के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने के लिए कॉल किया जाता था, जिसकी वजह से भारत सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों ने वीसीडायल/नेक्सटिवा जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर विदेशों में कॉल किए, जिसकी वजह से सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ।

अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपियों ने खुद को अमेरिकी कंपनियों का प्रतिनिधि बताया और वियाग्रा सहित दूसरी दवाएं बेचीं। उन्होंने लोगों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड का विवरण प्राप्त कर उनके साथ धोखाधड़ी की।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कॉल सेंटर से कई उपकरण और हार्ड डिस्क बरामद की है।

Published : 
  • 22 October 2023, 1:25 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement