Mumbai: आवासीय सोसायटी में लगी भीषण आग, 16 वाहन जलकर खाक, जानिये ठाणे की पूरी घटना
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बुधवार को तड़के एक आवासीय परिसर के पार्किंग वाले हिस्से में आग लगने से तीन कार सहित कुल 16 वाहन जलकर खाक हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बुधवार को तड़के एक आवासीय परिसर के पार्किंग वाले हिस्से में आग लगने से तीन कार सहित कुल 16 वाहन जलकर खाक हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ठाणे नागरिक निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि आधी रात के बाद शहर के पंचपखाड़ी में आवासीय सोसाइटी में हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें |
मुंबई: MTNL की 9 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 100 से अधिक फंसे
उन्होंने बताया कि आग ठाणे नगर निगम के मुख्यालय के नजदीक दो मंजिला पार्किंग की इमारत के पी1 स्तर पर देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर लगी। उन्होंने बताया कि एक दमकल गाड़ी को मौके पर भेजा गया और देर रात एक बजकर 30 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया।
तड़वी ने बताया कि आग से 13 दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गये, जिनमें 11 पूरी तरह जलकर खाक हो गये। इसके अलावा तीन कार वाहन जलकर खाक हो गए।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra : अहमदनगर चीनी कारखाने में आग लगने से दो घायल
उन्होंने बताया कि अधिकारी को अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है और नौपाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।