शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 36100 के पार, निफ्टी में तेजी

डीएन ब्यूरो

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई। फिलहाल 30 शेयरों के सूचकांक सेंसेक्स में 36100 के पार चला गया जबकि निफ्टी में तेजी दर्ज की गई है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स 300 अंक से ऊपर चला गया जबकि निफ्टी भी 10,800 अंक के आंकड़े को पार कर गया। ब्रोकरों के अनुसार इसकी अहम वजह बेहतर वैश्विक संकतों के बीच भारी मात्रा में विदेशी पूंजी का निवेश और रुपये का मजबूत होना है। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 306.16 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,113.44 अंक पर चल रहा है। यह लगातार तीसरे सत्र के कारोबार में इसमें बढ़त दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: बाजार में जोरदार तेजी.. सेंसेक्स में 307 और निफ्टी में 83 अंकों की उछाल 

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 157.34 अंक चढ़कर 35,807.28 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 86.75 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,866.55 अंक पर चल रहा है।

यह भी पढ़ें | Stock Market: शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत, जानें नया अपडेट

यह भी पढ़ें: फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में बढ़ोत्तरी.. जानिए क्या हैं आज के नये रेट 

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,731.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 663 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।
 










संबंधित समाचार