मुंबई: दो साल पुराने मामले में मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का सरगना व सहयोगी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने दो साल पुराने मामले में एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के कथित सरगना और उसके सहयोगी को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2023, 2:11 PM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई पुलिस ने दो साल पुराने मामले में एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के कथित सरगना और उसके सहयोगी को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि मुंबई अपराध शाखा के मादक पदार्थ-रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने कथित सरगना लक्ष्मीकांत उर्फ लक्ष्मीभाई प्रधान और उसके सहयोगी विद्याधर प्रधान को शनिवार को ओडिशा के गंजाम जिले के गोलंथरा से गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया है।

उन्होंने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

एएनसी की घाटकोपर इकाई ने दिसंबर 2021 में तीन लोगों को गिरफ्तार कर एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया था और 3.85 करोड़ रुपये कीमत का 1,820 किलोग्राम गांजा जब्त किया था।

जांच के दौरान पता चला कि मादक पदार्थ ओडिशा से खरीदा गया था।

No related posts found.