विवादों में फंसी कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’.. इस अभिनेता ने लगाया आरोप!

कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्ण‍िका: द क्वीन ऑफ झांसी’ रिलीज से पहले लगातार किसी ना किसी विवाद में घिरी हुई है,लेकिन अब और एक नए विवाद में फंस गई है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2018, 2:50 PM IST
google-preferred

मुंबई: साल 2019 की सबसे चर्चित फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया। ट्रेलर में झांसी की रानी के रोल में कंगना रनौत का लुक बेहद दमदार नजर आया। यह फिल्म अगले 25 जनवरी को रिलीज होगी। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित यह फिल्‍म रिलीज से पहले ही विवादों में फंसती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 12 : करणवीर ने श्रीसंत को कहा चीटर.. मिला यह करारा जवाब 

 

एक्टर एंडी वॉच इच ने निर्माताओं पर फीस का पूरा भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है. फिल्म में कंगना लीड रोल में हैं और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं।

यह भी पढ़ें: मणिकर्ण‍िका: द क्वीन ऑफ झांसी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखे VIDEO 

वॉन इच इस ने फिल्म में अंग्रेज अफसर का किरदार निभाया है। मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। अभिनेता ने ट्विटर पर अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, लेकिन मुझे अभी निर्माताओं की ओर से इस फिल्म में किए गए अभिनय के लिए पूरा मेहनताना नहीं मिला है।

No related posts found.