Codeine Cough Syrup: करोड़ों के काले कारनामे में अकेला नहीं शुभम जयसवाल, जानिये कौन-कौन शामिल हैं कफ सिरप के गंदे खेल में
कफ सिरप के अरबों रुपये वाले नेटवर्क पर ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी की राडार पर शुभम जायसवाल, अमित सिंह टाटा, बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह, विभोर राणा, विशाल सिंह, भोला जायसवाल, आसिफ, वसीम और सौरभ त्यागी शामिल हैं। इन सभी की फर्मों के लेन-देन, बैंकिंग रिकॉर्ड और फर्जी बिलिंग की जांच अब ईडी कर रही है।